Here comes the most successful franchise of all in the Indian Premier League. The Rohit Sharma-led side has always been at their scintillating best in the tournament. They already created a solid lineup that can challenge any kind of attack in every condition of the game. The team is filled with star players, who can steal the game away from the opposition with their solid display of cricketing skills. <br />इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का पहला क्वालीफायर मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई हो जायेगी लिहाजा ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आज मुंबई और दिल्ली दोनों टीमों की कोशिश यही होगी की मैच जीतकर सीधे फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करें। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने लीग स्टेज के दौरान 14 में से 9 मुकाबले जीते और प्वांट्स टेबल में पहले पायदान पर रहे।<br /><br />#IPL2020 #RohitSharma #MumbaiIndians
